यहाँ एक 10-15 लोगों के समूह ने यह बताया की राशन डीलर ने उन्हें राशन देने से मना कर दिया
है. राशन डीलर सोहन लाल, पिता: लक्ष्मी लाल भलवाड़ा है, परंतु उनका छोटा भाई, शांतिलाल भलवाड़ा
चला रहा है. शांतिलाल राजनैतिक कार्य भी कर रहा है. उनका छोटा बेटा राशन दुकान चला रहा है
जिनका नाम विजेस भलवाड़ा है.
विजेस सलूम्बर नगर पालिका का उप-चयरमैन भी है. इस कारण आम लोगों पर दबाव बनाकर भी
रखे रहते है. इनकी दुकान नं. 5 खटीकवाडा सलूम्बर में है. जबसे नगर पालिका के चुनाव में जीते
तबसे राशन नहीं दे रहे है.जब कोई भी इनके पास राशन लेने जाता है तो मना कर देते है. राशन
लेनेवाला यदि उनसे कुछ पूछता है तो उसको धमकी मिलती है: “तुम्हे जो करना है कर लो. तुम मेरा
कुछ नही बिगाड़ सकते. मैं किसीसे नही डरता हूँ.”.
महिलाओं को तो बोलने का मौका भी नही मिलता है. यदि कोई महिला राशन लेने जाती है तो उससे
कहता है: “क्या करना है राशन लेकर तुम्हारे को राशन लेकर?” वो दरकार वापस घर चली जाती है.
समस्त नागरिक,
1. देवी लाल, पिता: ओंकार लाल, खटीकवाडा, सलूम्बर
2. ओंकार लाल, पिता: नाथुजी, खटीकवाडा, सलूम्बर
3. नंदलाल खटीक, पिता: पदमाजी, खटीकवाडा, सलूम्बर
4. रूपलाल खटीक, पिता: अमर खटीक, खटीकवाडा, सलूम्बर
5. अमर, पिता: धुलाजी, खटीकवाडा, सलूम्बर
6. रामेश लाल, पिता: अमराजी, खटीकवाडा, सलूम्बर
7. भंवर लाल, पिता: अमराजी, खटीकवाडा, सलूम्बर
8. नारायण लाल, पिता: वेलाजी, सूरजपोल रोड, सलूम्बर
9. लक्ष्मी देवी, पति: मोहन लाल, सूरजपोल रोड, सलूम्बर
10. भैरु लाल, पिता: नाथु खटीक, सोनारमाताजी रोड, खटीक वाडा, सलूम्बर
Leave A Comment